भारत कैसे बना अंतरिक्ष की दुनिया का 'बाहुबली'? - डीआरडीओ
🎬 Watch Now: Feature Video
DRDO के वैज्ञानिकों ने एक परीक्षण किया. इसके अनुसार भारतीय मिसाइल ने तीन मिनट के भीतर ही तो लो अर्थ ऑर्बिट में एक सैटेलाइट को मार गिराया. ये सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद भारत अंतरिक्ष में मार करने वाले देशों की सूची में शामिल हो गया. इससे पहले यह शक्ति केवल अमेरिका रूस और चीन के पास ही थी. इस तकनीक की मदद से भारत अपने अंतरिक्ष को सुरक्षित रख सकेगा. इसरो और डीआरडीओ के संयक्त प्रयास ने इस परीक्षण को सफल बनाया.