चंबा की स्वर्णा का हुनर, घोड़े के बालों से बना रहीं चूड़ियां और अंगूठियां - चंबा की स्वर्णा का हुनर
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की स्वर्णा देवी घोड़े के बालों से चूड़ियां और अंगूठी-कंगन बनाने का काम 30 साल से कर रही हैं. स्वर्णा देवी ने यह काम अपनी मां से सीखा था. उनकी नानी भी यही काम करती थीं. स्वर्णा का कहना है कि उनकी मां के लिए सरकार की ओर से ट्रेनिंग सेंटर दिया गया था, लेकिन 2 साल बाद उसे बंद कर दिया गया. स्वर्णा देवी कहती हैं कि अगर उन्हें सरकार की ओर से मदद मिले तो वह लोगों को यह कला सिखा पाएंगी.