बेंगलुरु के इस लोकप्रिय कॉफी बार के लिए जारी हुआ डाक कवर - special postal cover
डाक विभाग ने सोमवार को बेंगलुरु के प्रसिद्ध ब्राह्मण कॉफी बार के 55 वर्षों का सफर चिह्नित करने के लिए एक डाक कवर जारी किया. ब्राह्मण कॉफी बार के मालिक राधाकृष्ण अडिगा ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि उनकी सेवा को मान्यता मिली. अडिगा ने बताया कि 1965 में उनके पिता और माता यहां आए और परिवार को चलाने के लिए एक गैरेज में इस होटल की शुरुआत की. दक्षिण भारतीय व्यंजनों के लिए शहर की सबसे प्रसिद्ध दुकानों में एक, ब्राह्मण कॉफी बार कॉफी के अलावा, चटनी के लिए विशेष रूप से लोकप्रिय है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 7:40 AM IST