आंध्र प्रदेश : सिलंबम मार्शल आर्ट को जिंदा रखने को दे रहे प्रशिक्षण - लक्ष्मण देव
सिलंबम एक हथियार आधारित भारतीय मार्शल आर्ट है और युवाओं को इस मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दे रहे हैं विशाखापट्टनम के लक्ष्मण देव. वे चाहते हैं कि युवा इस कला को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर इसे जिंदा रखें. उनका मानना है कि सिलंबम शारीरिक फिटनेस के लिए अच्छा है और इसमें एकाग्रता की आवश्यकता होती है.