'ऐसा नहीं कि पीएम मोदी के कार्यकाल में गलतियां नहीं होतीं'
पत्रकार और लेखक उदय माहुरकर को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह एक मराठी पत्रकार के रूप में काम करते थे. बता दें कि उदय माहुरकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक किताब लिखी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उदय माहुरकर ने कहा कि एक पत्रकार और सूचना आयुक्त का काम न्याय दिलाना ही है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग आजकल सूचना के अधिकार (आरटीआई) का भी गलत उपयोग करते हैं. पीएम के कार्यकाल के संबंध में उन्होंने कहा कि आज देश के सामने कई अहम प्रश्न हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में भी गलतियां होती हैं, उस पर टिप्पणियां भी होती हैं. ज्वलंत मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि देश में गरीबी एक बड़ा मुद्दा है. माहुरकर ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में गरीबी को लेकर उल्लेखनीय काम हुआ है. हिंदु-मुस्लिम का मुद्दा भी देश के सामने एक बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों का समाधान निकालना पड़ेगा. देखें पूरा इंटरव्यू...
Last Updated : Nov 20, 2020, 5:50 PM IST