दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

फिर भड़के स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री से कहा- यहां कार्यालय न चलाएं, सदन की गरिमा का ध्यान रखें

By

Published : Dec 14, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 3:58 PM IST

संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन एक बार फिर स्पीकर ओम बिरला की नाराजगी सामने आई. वाकया उस समय का है, जब स्पीकर ने प्रश्नकाल के बाद लोक सभा में सदन के पटल पर पत्र रखे जाने की कार्यवाही हो रही थी. बिरला ने केंद्रीय मंत्री की गतिविधि पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि संसद की गरिमा का ध्यान रखें. बिरला ने कहा कि यहां कार्यालय न चलाएं, किसी से मिलना हो तो अपने कार्यालय में मिलने का समय दें. बिरला ने सभी सांसदों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील भी की. स्पीकर ने प्रश्नकाल समाप्त होने की घोषणा के बाद भी बोलते रहने को लेकर भी नाराजगी जताई. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एक सदस्य से बातचीत करते देखे गए. प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद सदस्य किसी मुद्दे पर बात करने के लिये सिंह की सीट के पास आए थे. इस पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, माननीय सदस्यों, मंत्रियों को यहां से अपना दफ्तर नहीं चलाना चाहिए. मंत्रियों को सदस्यों से अपने दफ्तर में आने को कहना चाहिए. गौरतलब है कि आमतौर पर सदन की कार्यवाही के दौरान भी ऐसा देखा जाता है कि विभिन्न दलों के सदस्य, मंत्रियों की सीट के पास जाकर उनके मंत्रालय से जुड़े विषय पर उनसे बातचीत करते हैं.
Last Updated : Dec 14, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details