SPACEX - 'इंस्पिरेशन 4' में यात्रा करेंगे चार पर्यटक, जानिए तैयारियों का अनुभव - inspiration 4
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स 15 सितंबर को अपने पहले सर्व-नागरिक मिशन 'इंस्पिरेशन 4' की कक्षा में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. स्पेसएक्स ने इंस्पिरेशन 4 नामक चैरिटी-संचालित मिशन की घोषणा की, जिसकी कमान टेक उद्यमी जेरेड इसाकमैन के पास होगी और इसमें तीन अन्य होंगे. जेरेड इसाकमैन ने कहा, हमारा लक्ष्य अंतरिक्ष की संभवनाओं को लेकर लोगों को प्रेरित करना है. साथ ही पृथ्वी पर क्या हासिल किया जा सकता है इसको जानना भी है. क्रू मेंबर हेले आर्किनेक्स ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे मिशन के लिए बहुत सारे बिंदु हैं जिसमें से लोगों को सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना मुख्य है. हम कई अलग-अलग तरीकों से सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. अन्य क्रू मेंबर क्रिस सेम्ब्रोस्की ने कहा, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपने मिशन पर जो कुछ भी कर रहे हैं, उनमें से कुछ सवालों के जवाब देने में मदद मिलती है.