यूपीएससी में लैटरल इंट्री 'असंवैधानिक', ऐसी नियुक्तियां देश हित में नहीं : रामगोपाल यादव - यूपीएससी में लैटरल इंट्री असंवैधानिक
विभिन्न मंत्रालयों में संविदा के आधार पर संयुक्त सचिव और निदेशक स्तर के पदों पर पार्श्व भर्ती करने के केंद्र के निर्णय को सपा सांसद राम गोपाल यादव ने असंवैधानिक बताया है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि इस तरह की नियुक्तियां होंगी तो वे सिर्फ सरकार के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह न तो जनता के हित में होगा और न ही देश के हित में है. राम गोपाल यादव ने कहा कि किसी भी मंत्रालय में संयुक्त सचिव का पद बहुत महत्वपूर्ण है. सभी निर्णय केवल उस स्तर पर किए जाते हैं. इसके बाद यह केवल हस्ताक्षरित होता है. ऐसे में सरकार का यह कदम असंवैधानिक है.
Last Updated : Feb 9, 2021, 10:52 PM IST