दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

अस्पताल में ममता बनर्जी से मिलेंगे सौरव गांगुली - मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : Mar 11, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:33 AM IST

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि वे अस्पताल में भर्ती पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भेंट करेंगे. पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी को एक बड़ा झटका लगा है. टीएमसी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हो गईं. बता दें कि बुधवार को सीएम ममता बनर्जी पुरबा मेदिनीपुर जिले के बिरुलिया इलाके में चुनाव प्रचार पहुंचीं थीं, जहां वे हादसे की शिकार हो गईं. इस दौरान उन्हें तत्काल इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. ममता बनर्जी की हालत अब 'स्थिर' है, लेकिन उनके जख्मी हुए बाएं पैर में तेज दर्द की शिकायत है. बता दें कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली अस्पताल में ममता बनर्जी से मिलने जाएंगे. सौरव गांगुली ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में यह बात कही, लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वह कब अस्पताल जाएंगे. वहीं सीएम ममता की पार्टी के नेताओं ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी अस्पताल का दौरा किया. वहीं, अब सौरव गांगुली भी दीदी मिलने अस्पताल पहुंचेंगे.
Last Updated : Mar 12, 2021, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details