मैच से पहले घंटा बजाकर गांगुली ने निभाई ईडन की परंपरा - bell Eden Gardens
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन में घंटी बजाकर तीसरे टी20 मैच की शुरुआत का एलान किया. बता दें कि सौरव गांगुली की पहल पर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की तरह ईडन गार्डन में भी मैच के पहले घंटी बजाई जाती है. गांगुली को 2014 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की घंटी को बजाने का सौभाग्य हासिल हुआ था.