सूरत के कलाकार ने मात्र 15 घंटे में ही मोदी-ट्रंप पर बना दिया गाना - डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद दौराॉ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. इसी दिन वह पीएम मोदी के साथ दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में शनिवार को सूरत के संगीतकार चिराग ठक्कर ने 'मोदी का दम, नमस्ते ट्रंप', लब्ज के साथ गाना तैयार किया है. यह गाना सिर्फ 15 घंटे में तैयार किया गया है. इस गीत में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मैत्री, अतिथि देवो भव: और स्टेडियम की बातों का समावेश किया गया है. इसमें संगीत दर्शन झवेरी का है और पूजा कल्याणी ने 'रघुपति राघव राजा राम' लाइन में अपना स्वर दिया है.
Last Updated : Mar 2, 2020, 6:11 AM IST