कोरोना : ओडिशा की इस आईपीएस अधिकारी ने जागरूकता फैलाने गाया गाना - odisha ips officer corona case
देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस वैश्विक महामारी के ओडिशा में अब तक दो मामले सामने आए हैं. ओडिशा के दक्षिणी गजापति जिले की 23 वर्षीय आईपीएस अधिकारी सारा शर्मा ने इस जानलेवा वायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए एक गाना रिकॉर्ड किया है. वह कहती हैं, 'लोगों को इस वायरस से जागरूक करना जरूरी है और संगीत के जरिए आम जनता तक पहुंचना आसान है.' यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने गाना गाया हो. इससे पहले भी वह महिलाओं को छेड़छाड़ करने वालों का बिना डरे मुकाबले का संदेश देने वाला गाना गा चुकी हैं. सारा भारतीय शास्त्रीय संगीत में पारंगत हैं.