एक्ट्रेस साेनल चाैहान ने कुछ यूं मनाया 34वां बर्थ डे - food
COVID-19 की दूसरी लहर के बीच सेलिब्रिटिज जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जुहू इलाके में कई सेलेब्स जरूरतमंदाें में खाना बांटते नजर आए. ऐसे में फिल्म जन्नत की एक्ट्रेस सोनल चौहान ने भी अपने बर्थ डे काे खास तरीके से मनाया. 22 मई को अपने 34वें जन्मदिन के मौके पर जरूरतमंदों के बीच खाना और राशन बांटती नजर आईं.