बेटे ने विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को किया सलाम और टोपी पहनी - बेटी आराध्या सिंह चौहान
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉपटर हादसे में जान गंवाये विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का शनिवार को आगरा के ताजगंज श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, उनके अंतिम दर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा है. यह वीडियो उस समय का है, जब उनका पार्थिव देह उनके पैतृक निवास सरन नगर (न्यू आगरा) आई थी. उस समय उनके नौ साल के बेटे अविराज ने पिता की कैप उठाई और अपने सिर पर लगा ली. यह देखकर विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की वीरनारी कामिनी सिंह भावुक हो गई. उन्होंने बेटे को दुलारा और फिर उसके सिर से कैप लेकर पास में खड़ी बड़ी बेटी आराध्या सिंह चौहान को पहना दी.