पिता की मौत के बाद बेटे ने मेडिकल छात्र से की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पिता की कोरोना से मौत की खबर सुनकर बेटे ने मेडिकल छात्र के साथ मारपीट की. कर्नाटक के बेल्लारी जिले में रहने वाले मल्लिकार्जुनगौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनका इलाज शहर के वीआईएमएस अस्पताल में किया जा रहा था. लेकिन कल रात उनका निधन हो गया.पिता के निधन के बाद मल्लिकार्जुनगौड़ा के बेटे टिप्पेस्वामी काफी दुखी थे. इस कारण उन्होंने कोविड केयर सेंटर में प्रवेश किया और एक छात्र के साथ मारपीट की, जो उस समय कोरोना ड्यूटी पर था. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.