पिडाकला वॉर : त्योहार के नाम पर कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां - Pidakala war in andhra pradesh
देश में कोरोना का संक्रमण सारे रिकार्ड तोड़ रहा है. कोरोना संकट के बीच आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में पिडाकला वॉर (गोहरी, गोइठा, कंड़ा, उपला से बना) के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. भारी संख्या में लोग एक दूसरे के ऊपर पिडाकला फेंकते हुए नजर आए. उगादी पर्व पर लोग पिडाकला वॉर का आयोजन करते हैं. आज देश में कोरोना के कुल 2 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. एक हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. ऐसे में त्योहार के नाम पर इस तरह के उत्सव का आयोजन कहां तक उचित है, इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.