उत्तराखंड के बद्रीनाथ केदारनाथ और औली में बर्फबारी से बढ़ गई ठंड - उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सोमवार सुबह को हुई ताजा बर्फबारी के बाद पहाड़ का अद्भुत नजारा देखने को मिला. चमोली जिले के बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. बदरीधान धाम के साथ-साथ विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली में हिमपात हो रहा है. देवाल ब्लॉक स्थित ब्रह्मताल में भी बर्फवारी जारी है. औली की स्कीइंग ढलानों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़नी शुरू कर दी है. औली में जीएमवीएन कैंपस व पार्किंग एरिया में अब तक एक से डेढ़ इंच तक बर्फ जम चुकी है. वहीं, रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित बाबा केदारनाथ धाम में भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही है.