महाशिवरात्रि के दिन हुआ केदारनाथ का श्रृंगार, 29 अप्रैल को खुलेंगे कपाट - snowfall in Kedarnath on Shivratri day
महाशिवरात्रि के पर्व पर उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई. इन दिन धाम के पड़ावों से बर्फबारी की जो भी तस्वीरें सामने आई हैं वो वाकई में बहुत ही खूबसूरत हैं. केदारधाम के पैदल मार्ग में पड़ने वाला लिंचौली सफेद बर्फ की चादर से ढक गया है. इसके साथ ही आसपास के रास्ते भी बर्फ से पूरी तरह ढक चुके हैं. शिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई. हालांकि अभी केदारनाथ धाम में कोई भी मौजूद नहीं है. शुक्रवार को केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. मगर केदारनाथ में हो रही बर्फबारी से लगातार यात्रा की तैयारियों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है.
Last Updated : Mar 2, 2020, 2:57 AM IST