चोपता में बर्फबारी से तापमान में गिरावट, देखें वीडियो - new year celebration in chopta
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट (sharp drop in temperature) आई है. विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ, (Kedarnath) मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ धाम सहित पर्यटक स्थल चोपता, दुगलबिट्टा क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. पर्यटन स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में सीजन की पहली बर्फबारी (snowfall) हुई है. बर्फबारी से मौसम का काफी ठंडा हो गया है और नए साल का जश्न मनाने आए लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.