दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

एक बार फिर बर्फ से गुलजार हुई कुल्लू की वादियां, आवाजाही बंद

By

Published : Mar 22, 2021, 11:25 AM IST

कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. अटल टनल रोहतांग के दोनों छोरों पर भी हिमपात हो रहा है. बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश होने की वजह से किसानों को भी बड़ी राहत मिली है. बर्फबारी के चलते यहां से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है. जिला प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों पर ना जाने की सलाह दी है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सोमवार से कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि 24 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान बारिश की उम्मीद है और प्रदेश में 25 से 27 मार्च तक मौसम साफ बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details