OMG! सांप ने सांप को ही खा लिया... - विशाखापट्टनम सांप वायरल वीडियो
आपने सुना होगा कि छोटी मछली को बड़ी मछली खाती है. लेकिन क्या आपने एक सांप को दूसरा सांप निगलते देखा है. जी हां, दो सांपों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. ये वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले का है. इस वीडियो को बनाने वाला नौसेना का एक जवान है. बुधवार की देर रात को जब वह अपनी ड्यूटी खत्म कर डॉल्फिन हॉल की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने सड़क के किनारे एक सांप को अन्य एक सांप निगलते देखा. इतना ही नहीं, उस सांप आधा निगलने के बाद फिर उसे उगल भी दिया. लेकिन तब तक उगला हुआ सांप मर चुका था. इस बारे में सांप पकड़ने वाले नागराजू को सूचना देने के तुरंत बाद वह घटनास्थल पर पहुंच गए और जिंदा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. बहरहाल, सांपों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST