देश का नाम रोशन कर चुकी 13 साल की जान्हवी ने स्केट पर किया भांगड़ा - jhanvi from chandigarh
चंडीगढ़ की 13 साल की जान्हवी ने अपने कौशल से देश में खुद का नाम बनाया है. हाल ही में नेशनल चैंपियनशिप में चंडीगढ़ के लिए कांस्य पदक जीता है. उसका सपना भारत को फ्रीस्टाइल स्केटिंग में अगले स्तर तक ले जाना है. जान्हवी ने बैसाखी और नवरात्र के मौके पर स्केट्स पहनकर भांगड़ा किया.