अभी हजार की मां हूं लेकिन लाखों की मां बनना है : सिंधुताई सपकाल - अभी हजार की मां हूं लेकिन उन्हें लाखों की मां बनना है : पद्म श्री सिंधुताई सपकाल
पुणे : पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित महाराष्ट्र की वरिष्ठ समाजसेवी सिंधुताई सपकाल ने हमेशा असहाय, भूखों और बेसहारा लोगों के लिए संघर्ष किया. अभी भी इनके लिए प्रयासरत हैं. ईटीवी से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी वह हजार की मां हैं लेकिन उन्हें लाखों की मां बनना है. उन्होंने गरीबी और कुपोषण के लिए संघर्ष करने की बात दोहराई.