दिल्ली : सिख समाज के युवाओं ने किया जामा मस्जिद को सैनिटाइज - sanitization in jama masjid of delhi
कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान राजधानी दिल्ली की ऐतेहासिक जामा मस्जिद को सिख समुदाय के लोगों ने सैनिटाइज किया. इससे पहले भी नगर निगम की ओर से जामा मस्जिद को सैनिटाइज किया जा चुका है. पूरी दुनिया में देश और मानव सेवा के लिए सिख समाज को जाना जाता है. इसी का उदाहरण देते हुए सिख समाज के कुछ युवाओं ने जामा मस्जिद को अपने खर्चे पर सैनिटाइज किया. इसमें 10 सदस्यों का एक समूह शामिल था. वहीं जामा मस्जिद कमेटी के जिम्मेदारों ने उनका स्वागत करते हुए इस नेक काम के लिए उनकी प्रशंसा की. देखें हमारी यह खास रिपोर्ट...