आंध्र प्रदेश : बीमार महिला को जेसीबी की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल, देखें वीडियो - बीमार महिला को जेसीबी की मदद
आंध्र प्रदेश के विशाखा जिले के धराकोंडा- गुम्मीरेवुला रोड पर फंसे एक मरीज को जेसीबी का उपयोग कर अस्पताल पहुंचाया गया. दरअसल, निलाजर्था गांव की एक आदिवासी महिला गंभीर रूप से बीमार थी. उसे तुरंत इलाज की आवश्यकता थी, लेकिन जिस सड़क पर उसे यात्रा करनी थी इसमें पानी भरा हुआ था. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत महिला को जेसीबी से सड़क पार कराकर दूसरे छोर पर पहुंचाया गया.