खाकी पर उठाया हाथ तो बदले में दनादन बरसी लाठी, देखें वीडियो - Shop owner slaps police constable in Karnataka
कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. दुकानें सिर्फ सुबह के 10 बजे तक खुली रखने के आदेश हैं. 10 बजे के बाद जो लोग दुकानें खुली रखतें हैं उन पर पुलिस सख्ती करती है. मंगलवार को इसी सख्ती के दौरान चिकबल्लापुर में अजीब मामला सामने आया जब दुकान बंद कराने गए पुलिस वाले ने दुकानदार को थप्पड़ मार दिया. इसका जवाब दुकानदार ने भी थप्पड़ मारकर दिया.इसके बाद दुकानदार पर जमकर लाठी बरसी. देखें वीडियो.