पंजाब : एसएचओ ने महिला को मारा थप्पड़ , वीडियो वायरल - एसएचओ नरिंदर कुमार
पंजाब के बठिंडा स्थित नथाना में विरोध प्रदर्शन कर रही एक महिला को एसएचओ नरिंदर कुमार ने थप्पड़ मारा. घटना का वीडियो कल वायरल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एसएचओ नरेंद्र कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि आज से करीब दो साल पहले नथाना थाने में तैनात इंस्पेक्टर नरिंदर कुमार ने एक राहगीर को थप्पड़ मार दिया था, जिसका वीडियो वायरल हो गया था. पुलिस के दखल के बाद एसएचओ नरेंद्र कुमार ने चौकीदारों से माफी मांगी.