ईटीवी भारत से बोले शिवसेना सांसद- गिर गया है राजनीति का स्तर - अरविंद सावंत से खास बातचीत
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है. सावंत ने कहा कि अब तक किसान आंदोलन में 200 से अधिक किसानों की मौत हो गई है. सरकार की नीतियों के चलते ही इन किसानों की मौत हुई है. सावंत ने कहा कि आज के दौर में राजनीति का स्तर गिर गया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को कोरोना की वैक्सीन उचित मात्रा में नहीं मिल रही है. हमें प्रति दिन 20 लाख वैक्सीन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जितनी मदद मिलनी चाहिए थी उतनी नहीं मिली. महाराष्ट्र में कोरोना केस बढ़े इसकी वजह भी विपक्ष है, क्योंकि लगातार विपक्ष ट्रेन को चालू करने और मंदिर को खोलने की मांगकर रहा था. अरविंद सावंत का पूरा साक्षात्कार यहां देखें. उनसे बातचीत की है वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने.