शिंदे गुट में शामिल MLAs पर बरसे संजय राउत, कहा- आने वाला वक्त बताएगा किसने किसको दिया धोखा - एकनाथ शिंदे
आने वाले समय तय करेगा कि किसने किस के साथ धोखा किया है. देश और महाराष्ट्र की जनता ने देखा है, उस घटनाक्रम के पीछे कौनसी अदृश्य शक्ति काम कर रही है. ये भी देश जान चुका है. बहुमत सिद्ध कर लिया, तो इसका मतलब ये नहीं कि वे जीत गए हैं. ये बातें शिवसेना नेता संजय राउत ने कहीं. उन्होंने आगे क्या कहा, जानने के लिए देखें, ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की संजय राउत से बातचीत के कुछ अंश.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST