WATCH: खेलने-कूदने की उम्र में हथकरघे पर बुनाई में माहिर असम का शांतू - Shantu Handik Handicraft
असम के शिवसागर का शांतू हांडिक खेलने-कूदने की उम्र में सुंदर कपड़े बुनते हुए हाथकरघे में अपना हाथ आजमां रहा है. 10 साल के शांतू के हाथ हथकरघे पर तेजी से चलते हैं. शांतू ने इतनी कम उम्र में बुनाई के हुनर में महारत हासिल कर ली है. शांतू ने ये हुनर अपनी मां से सीखा. वे पेशेवर बुनकर हैं. जब उसकी उम्र के बच्चे खाली समय में खेलने के लिए निकल जाते हैं, तब शांतू हथकरघा पर हाथ आजमाना पसंद करता है. शांतू कढ़ाई और सूत कातने में भी माहिर है. उसकी मां पोपी कहती हैं कि वे अपने बेटे को उनके नक्शेकदम पर चलते हुए देखकर खुश हैं. शांतू कुशल कारीगर की तरह बुनाई करता है और उसकी कुदरती प्रतिभा लोगों का ध्यान खींच रही है.