दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

कर्नाटक: शिवमोग्गा में दिवाली बैल दौड़ के दौरान दो हादसे, दो की मौत - Shivamogga

By

Published : Oct 30, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

शिवमोग्गा (कर्नाटक): शिकारीपुरा और सोराबा तालुक में दिवाली बैल दौड़ प्रतियोगिता में दो अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. शिकारीपुरा तालुक के एक गांव में आयोजित इस प्रतियोगिता में लाया जा रहा एक बैल अपने मालिक के हाथ से निकल गया और प्रशांत (36) की छाती पर पैर रख कर भाग गया. युवक बैल के पैर से बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना सोराबा तालुक के जेड गांव में हुई, जहां प्रतियोगिता के दौरान छगटूर गांव के आदि (20) नाम के युवक की मौत हो गई. प्रतियोगिता के दौरान एक बैल ने युवक को अपनी सींग में फंसा लिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details