छोटे अमरनाथ का पहला वीडियो आया सामने, देखिए बर्फ का शिवलिंग - टिम्मरसैंण में बना बर्फ का शिवलिंग
उत्तराखंड के चमोली जोशीमठ विकासखण्ड स्थित नीती घाटी में छोटे अमरनाथ के नाम से प्रसिद्ध टिम्मरसैंण मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग ने पूर्ण रूप ले लिया है. शिवलिंग की इस सीजन की पहली तस्वीर भी सामने आई है. इसमें बाबा की गुफा के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. लेकिन अभी रास्तों में बर्फ होने से आम श्रद्धालु शिव लिंग के दर्शनों के लिए मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. बता दें कि नीती गांव के पास प्रतिवर्ष टिम्मरसैंण महादेव के नाम से विख्यात गुफा रूपी मंदिर के अंदर शीतकाल के बाद अमरनाथ के शिवलिंग की तरह बर्फ का शिवलिंग आकार लेता है. मार्च माह में बॉर्डर रोड से बर्फ हटाने के बाद स्थानीय लोग शिवलिंग के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में टिम्मरसैंण पहुंचते हैं.