दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

पेगासस मामले में सार्वजनिक प्लेटफार्म पर हो चर्चा : शिवसेना सांसद प्रियंका - सार्वजनिक प्लेटफार्म पर हो चर्चा

By

Published : Aug 2, 2021, 8:24 PM IST

नई दिल्ली में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार जनता से जुड़े मुद्दे उठाने देने से पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री सत्ता पक्ष से होते हैं. उनकी जिम्मेवारी बनती है कि लिस्ट ऑफ बिजनेस आता है तब उसमें वह मुद्दे हों जो देश से जुड़े हों. उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ बिल पास कराने की ही जिम्मेदारी नहीं मिली है. वर्तमान में पेगासस मुद्दे, ईधन में बढ़ोत्तरी, बेरोजगारी ये सभी जनता से जुड़े अहम मुद्दे है. लेकिन सत्ता द्वारा भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है कि विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा . कांग्रेस द्वरा पेगासस को लेकर संसद के नहीं चलने देने पर सांसद चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से मुद्दे के जुड़े होने के कारण इस पर सार्वजनिक प्लेटफार्म पर इसकी चर्चा होनी चाहिए. टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं द्वारा पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने पर उनका कहना था कि महिलाओं को प्रोत्साहन मिले तो वो कुछ भी कर सकती हैं. वहीं संसद में विपक्ष की अनुपस्थिति में सरकार द्वार बिल पास कराने पर उन्होंने कहा कि जनता पेगासस पर चर्चा की जानी बेहद जरूरी है. क्योंकि इतना महंगा सॉफ्टवेयर खरीदकर उसका इस्तेमाल देश की सुरक्षा की जगह विपक्षी नेताओं, पत्रकारों व अन्य लोगों की जासूसी कराई गई. विभिन्न मुद्दों पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details