शिमला में कार ने राहगीर को उड़ाया, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें - Shimla Car Accident Viral Video
शिमला के संजौली में एक तेज रफ्तार कार द्वारा राहगीर को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया (Shimla Car Accident Viral Video) पर तेजी से वायरल हो (Car hit man in sanjauli) रहा है. वीडियो गुरुवार का है जब शिमला के संजौली में एक शख्स सड़क परा कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. ये पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पार कर रहे युवक को एक कार टक्कर (Car hit a man in shimla) मार देती है, जिससे वो कई फुट ऊपर उछल जाता है. इस मामले में पुलिस तक कोई भी शिकायत नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़ित को गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं, दोनों के बीच समझौता होने का भी अंदेशा है. कार हादसे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Car Accident viral video) हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST