दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

राहुल भट हत्याकांड : कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का एलजी के आश्वासन के बावजूद प्रदर्शन जारी - sheikhpora pandit colony protest continues

By

Published : May 24, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का उनके सहकर्मी राहुल भट की हत्या के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन मंगलवार को 13 वें दिन में प्रवेश कर गया. प्रदर्शनकारी शेखपुर प्रवासी शिविर के दौरे के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद काम पर नहीं लौटे हैं. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि वे तब तक अपना विरोध खत्म कर काम पर नहीं लौटेंगे, जबतक कि उन्हें कश्मीर घाटी से बाहर स्थानांतरित करने की मांग मान नहीं ली जाती. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और 'हमें न्याय' चाहिए के नारे लगाए. गौरतलब है कि सिन्हा ने सोमवार को शेखपोरा प्रवासी शिविर का दौरा किया था जहां कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. सिन्हा ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों से कहा कि भट की हत्या की उन्हें भी उतनी ही पीड़ा है जितना आप (कर्मचारी)महसूस कर रहे हैं. प्रशासन के मुखिया के तौर पर सरकारी कर्मचारी की हत्या से अधिक कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण नहीं हो सकता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details