राकेश झुनझुनवाला की जिंदादिली देख आपकी आंखों में भी आ जाएंगे आंसू ... देखें वीडियो - राकेश झुनझुनवाला की पत्नी
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. भारत के वारेन बफे कहे जाने वाले झुनझुनवाला का ‘नेटवर्थ’ 5.8 अरब डॉलर (46,000 करोड़ रुपये) था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, हाजिरजवाब और गहरी समझ वाले व्यक्ति थे. प्रधानमंत्री की इस बात की तस्दीक करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें व्हील चेयर पर बैठे राकेश बॉलीवुड के एक लोकप्रिय गाने कजरारे-कजरारे पर मस्ती करते दिख रहे हैं. निवेशक केशव अरोरा के ट्विटर हैंडल @CommerceGuruu से पोस्ट किये गये इस वीडियो में राकेश झुनझुनवाला की जिंदादिली को महसूस किया जा सकता है. केशव अरोरा ने वीडियो के साथ लिखा कि मैं इस दिन को एक दुखद दिन के रूप में याद नहीं करना चाहता. हां, आरजे का निधन हो गया लेकिन यह क्लिप मेरे दिल में हमेशा रहेगी जो दर्शाती है कि वह कितने खुश थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST