शनि की बाधा ढैय्या, साढ़ेसाती से मुक्ति दिलाए गीता श्रवण व पाठ - शनि की बाधा ढैय्या
मनुष्य जो कुछ करता है, जो कुछ खाता है, जो दान देता है और जो भी तपस्या करता है, उसे परमात्मा को समर्पित करते हुए करना चाहिए. जो प्रेम पूर्वक परमात्मा की सेवा करने में निरंतर लगे रहते हैं, उन्हें परमात्मा ज्ञान प्रदान करते हैं, जिसके द्वारा वे परमात्मा तक पहुंच सकते हैं. कोई प्रेम तथा भक्ति के साथ परमात्मा को पत्र, पुष्प, फल या जल प्रदान करता है, तो परमात्मा उसे स्वीकार करते हैं. Shri krishna. Reading listening gita .
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST