शामलाजी ट्रस्ट ने छोटे कपड़े पहनने वाले भक्तों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध - शामलाजी विष्णु मंदिर
अहमदाबाद : गुजरात के अरवल्ली के तीर्थस्थल शामलाजी विष्णु मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मंदिर प्रशासन ने बताया कि जो भी मंदिर में दर्शन करने के लिए आएगा वह छोटो कपड़े पहनकर नहीं आएगा. बता दें, शॉर्ट्स पहन कर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस आदेश को मंदिर के प्रवेश द्वारों पर चस्पा कर दिया गया है. यह नियम 19 मार्च से लागू किया गया है. यह ऐतिहासिक निर्णय यत्रधाम शामलाजी विष्णु मंदिर ट्रस्ट द्वारा लिया गया है.