पुलिस की शर्मनाक हरकत! अर्धनग्न बच्चों से करवाई उठक-बैठक - bhopal news
मध्य प्रदेश के भोपाल के एक बड़े तालाब (lake view) से पुलिस (police) की शर्मनाक करतूत का वीडियो वायरल(viral video) हो रहा है. दरअसल शहर के बड़े तालाब में 10 बच्चें नहाने गये थे. बच्चों को नहाता देख गोताखोरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. बच्चों की यह हरकत पुलिस को इतनी नागवार गुजरी, कि अर्धनग्न बच्चों (naked children) से 25 बार उठक-बैठक लगवाई. पुलिस का दिल यही नहीं पसीजा. उन्होंने डायल हंड्रेड(dial 100) के पीछे उनका जुलूस भी निकाला. मामले में गोताखोर और पुलिस की टीम का कहना है आए दिन बड़े तालाब में हादसे होते रहते हैं .कई बार बच्चों को मना किया जाता हैं. इन्हें सबक सिखाने के लिए यह सजा दी गई.