विपक्ष की बैठक सिर्फ फोटो ऑपर्च्युनिटी, फिर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे : शाहनवाज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर राज्य की राजधानी पटना में 15 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों ने विपक्षी बैठक में शिरकत की. बैठक में देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत, बीजेपी की पुरानी सहयोगी शिवसेना उद्धव गुट भी शामिल रहा. भाजपा ने इस बैठक को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बातचीत में कहा कि बैठक सिर्फ फोटो ऑपर्च्युनिटी है. वहां मिलेंगे, अच्छे-अच्छे पकवान खाएंगे और वापस आकर फिर एक दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बैठक का कोई नतीजा निकलने वाला नही है. लोग वहां से वापस लौटकर फिर एक दूसरे को गालियां देंगे. उन्होंने कहा कि क्या ममता और वामपंथी एकसाथ आएंगे, क्या केजरीवाल और कांग्रेस एक साथ आएंगे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वीर सावरकर को गाली देने वाले सभी एक साथ बैठे हैं. उनका कहना है कि अगर जेपी को गाली देने वालों के साथ ही नीतीश कुमार को आना था तो फिर वह जेपी मूवमेंट की पेंशन क्यों बांट रहे हैं.