दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

केरल में छात्र को जान से मारने की धमकी, SFI कार्यकर्ता का वीडियो सामने आया - SFI activist issues death threat to student

By

Published : Nov 29, 2019, 2:46 PM IST

केरल में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ता महेश ने एक छात्र को जान से मारने की धमकी दी है. छात्र का नाम नितिन राज है, जो कि केरल छात्र संघ का कार्यकर्ता है. नितिन विश्विवद्यालय से संबंद्ध कॉलेज में एमए द्वितीय वर्ष का छात्र है. मामले का खुलासा वीडियो सामने आने पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक गत बुधवार को भी नितिन पर हमला किया गया था. फिलहाल, मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. महेश ने कथित तौर से नितिन को कॉलेज में केएसयू का झंडा फहराने के कारण जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद होने के बाद एसएफआई की जिला कमेटी ने कहा है कि महेश का संगठन से कोई संबंध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details