अमृतपाल के 7 साथियों को अदालत ने रविवार को 4 दिन की रिमांड पर भेजा - अमृतसर में पंजाब पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स
अमृतसर: पंजाब पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स अमृतपाल सिंह के साथियों को लगातार गिरफ्तार कर रही है. रविवार को पंजाब पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के नेतृत्व में अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को बाबा बकाला की माननीय अदालत में पेश किया गया जिसके बाद पुलिस को 4 दिन की रिमांड मिली.
इस दौरान एसपी जुगराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रविवार को अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा बकाला की अदालत में पेश किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा 23 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान इनसे और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
पंजाब पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर को जालंधर जिले के शाहकोट-मलसियां रोड पर WPD (वारिस पंजाब) की कई गतिविधियों को पुलिस ने रोका और 7 लोगों को गिरफ्तार किया. अमृतपाल सिंह समेत कई अन्य फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.