इंटरस्टेट रूट पर बस चलाने वाली पहली महिला ड्राइवर बनी सीमा - -first female driver to run bus on interstate route
31 वर्षीय सीमा ठाकुर हिमाचल की पहली महिला हैं जो एचआरटीसी में बतौर बस ड्राइवर अपनी सेवाएं दे रही हैं. अभी सीमा शिमला से सोलन के रूट पर इलेक्ट्रिक बस चला रही थी. सीमा ठाकुर ने हिमाचल से बाहर दूसरे राज्य तक बस चलाने का अपना सपना साकार कर लिया है. पहली बार सीमा इंटरस्टेट रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस चला रही हैं. लंबे समय से सीमा ठाकुर इस दिन का इंतजार कर रही थी कि उन्हें अन्य पुरुष ड्राइवरों की तरह ही इंटरस्टेट बस चलाने की अनुमति दी जाए.