शिव जी की बारात में गजराज ने मचाया तांडव, देखें वीडियो - maharajganj elephant attack video
बिहार के सिवान में महाशिवरात्रि की बीती रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. दरअसल शिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकालने की तैयारी चल रही थी. इसमें शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बारात में हाथी, घोड़ों को भी लाया गया था. इसी दौरान गजराज को गुस्सा आ गया. बताया जा रहा है कि हाथी के उत्पात के कारण काफी देर तक यहां भगदड़ मचा रहा. शिव बारात का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान हाथी भड़क गया और महावत के काबू से बाहर हो गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद महावत ने सूझ-बुझ का परिचय देते हुए गजराज के गुस्से को शांत किया. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.