पश्चिम बंगाल : लॉकडाउन का दूसरा दिन, हर जगह पसरा सन्नाटा - पश्चिम बंगाल में कोरोना
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 48 घंटों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. आज लॉकाउन का दूसरा दिन है. पुलिस अपनी ड्यूटी पर है. सड़कें एकदम खाली हैं, दुकानें बंद हैं, हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन के चलते कोलकाता, हावड़ा और अन्य जिलों में एक जैसी स्थिति दिख रही है.