दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

उत्तरकाशी के डोडीताल से लापता विदेशी नागरिक 72 घंटे बाद मिला, SDRF ने किया रेस्क्यू - SDRF SUCCESSFULLY RESCUED MISSING US Citizen

By

Published : Aug 23, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

उत्तरकाशी के डोडीताल से 20 अगस्त से लापता 62 वर्षीय विदेशी नागरिक राजीव राव (Foreign national Rajeev Rao) का उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू (Missing foreign national recovered safely from Dodital) कर लिया है. 72 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने विदेशी नागरिक का रेस्क्यू (SDRF rescues foreign national) किया. 20 अगस्त शनिवार से एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम द्वारा लापता विदेशी नागरिक की तलाश जुटी थी. 20 अगस्त को उत्तरकाशी के डोडीताल से लापता हुए विदेशी नागरिक की सूचना SDRF को दी गई. सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से रेस्क्यू टीम आरक्षी शक्ति रमोला के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. मीलों का सफर पैदल चलकर SDRF टीम पहले मांझी व उसके बाद डोडीताल पहुंची. टीम द्वारा लापता की तलाश के लिए गहन 'सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन' चलाया गया. 72 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद 23 अगस्त को टीम ने विदेश नागरिक राजीव राव को भैरव मंदिर से आगे उड़ कोटिगाड़ की चोटी से सकुशल रेस्क्यू किया. रास्ता भटक जाने के कारण राजीव राव विपरीत दिशा में चले गए थे. अमेरिका के रहने वाले राजीव राव (62) 17 अगस्त को गणेशपुर से बासुकी नाग देवता की डोली के साथ डोडीताल गए थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details