उफनते नाले पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग, वीडियो वायरल
उत्तराखंड में जहां एक ओर भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं दूसरी ओर लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नालों को पार कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर कोटद्वार दुगड्डा से सामने आई है, जहां एक स्कूटी सवार जान जोखिम में डालकर नाला पार करता दिखाई दिया. गनीमत रही कि स्कूटी सवार किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल गया, लेकिन स्कूटी में रखा सामान नाले में बह गया. स्कूटी सवार दुगड्डा से कोटद्वार की ओर आ रहा था. भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-534 के कोटद्वार दुगड्डा रोड पर बहने वाला बरसाती नाला उफान पर है.