कर्नाटक: अध्यापिका ने छात्राओं से जबरन शौचालय साफ कराया, मचा बवाल - अध्यापिका ने छात्राओं शौचालय साफ कराया कर्नाटक
कर्नटक के गदग जिले में प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका के छात्राओं से जबरदस्ती शौचालय साफ कराने का मामला सामने आया है, जिसपर अब बवाल मचा हुआ है. घटना यहां के नागावी गांव की है, जहां प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका ने छात्राओं को अनुपस्थित रहने पर शौचालय साफ करने को कहा. अध्यापिका ने यह भी कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें और कठोर सजा मिलेगी. इसके बाद 4-5 छात्राओं ने शौचालय साफ किया. अध्यापिका ने छात्राओं को धमकी भी दी कि अगर उन्होंने इसके बारे में किसी को बताया तो वह उन्हें मारेंगी. हालांकि इस घटना का वीडियो वहां पाक कला सहायक विजयलक्ष्मी ने बना लिया जिसके सामने आने पर अधिकारियों ने संबंधित अध्यापिका सहित अन्य की क्लास लगा दी. विजयलक्ष्मी ने अध्यापिका पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST