आवासीय स्कूल के हेडमास्टर ने लड़कियों को बेरहमी से पीटा, वीडियो देख कर रह जाएंगे दंग - school principal beat students in andhra pradesh
आंध्र प्रदेश के कोटानंदूरु मंडल के संगवंका गांव में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां के पूर्वी गोदावरी इलाके के एक आवासीय विद्यालय में कुछ लड़कियों को बेरहमी से पीटा जा रहा है. वीडियो में लड़कियों को पिटने वाला शख्स स्कूल का प्रिंसिपल बताया जा रहा है. हालांकि, इस घटना का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. देखिए कितनी बेरहमी से नाबालिग लड़कियों को पीट रहे है ये शख्स.