नवी मुंबई में स्कूल बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं - SCHOOL BUS CAUGHT FIRE
महाराष्ट्र के नवी मुंबई कस्बे के खारघर इलाके में सोमवार को छात्रों को लेकर जा रही एक स्कूल बस में आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना खारघर के सेक्टर नंबर-15 में पूर्वाह्न 11 बज कर करीब 30 मिनट पर हुई. उन्होंने बताया कि जिस समय वाहन में आग लगी, उस समय एक स्कूल के चार छात्र, एक कर्मचारी और चालक उसमें सवार थे. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पांच दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. आग बुझाने के लिए एक पानी का टैंकर भी मौजूद था. अधिकारी ने बताया कि आग पर लगभग 15 मिनट में काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ और वाहन में आग लगने के असल कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST